महाराष्ट्र में आज कोरोना से 227 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में 39,544 नए केस आए हैं. पिछले दिनों सरकार ने लॉकडाउन लगाने की बात कही थी, पर आज कहा कि वो फिलहाल लॉकडाउन लगाने नहीं जा रही. लेकिन प्रतिबंध कड़े किए जाएंगे. महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना से बुधवार 58 मरीजों की मौत हुई है. मंगवार को 55 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा था. लंबे समय से रोजाना पचास से ज्यादा मौतें नागपुर में हो रही हैं. हालत ये हो चुकी है कि अस्पतालों के बाहर बेड के लिए मरीजों के परिजन चक्कर काट रहे हैं वेंटीलेटर बेड के लिए परेशान हो रहे हैं. देखें मुंबई मेट्रो.
The state of Maharashtra recorded 227 new deaths and 39,544 fresh cases on Wednesday. At present, the case fatality rate in the state stands at 1.94 percent. Out of the 1,97,92,143 laboratory samples, which were taken until today, 28,12,980 have tested positive for Covid-19. Several hospitals and jumbo centres in Mumbai now have Covid-19 patients waitlisted for admission. There is a shortage of beds as most patients, despite being asymptomatic or having mild symptoms, need hospital beds for isolation. Watch Mumbai Metro.