scorecardresearch
 
Advertisement

Covid Cases in Mumbai: मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 20,181 केस और 4 मौतें, देखें मुंबई मेट्रो

Covid Cases in Mumbai: मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 20,181 केस और 4 मौतें, देखें मुंबई मेट्रो

आज मुंबई में कोरोना के मामलों ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 20,181 कोविड केस सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. देश की आर्थिक राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 79,260 हो गई है. शहर के अस्पतालों में 16 फीसदी बेड मरीजों से फुल हो चुके हैं. वहीं, 500 से ज्यादा इमारतों को सील किया गया है. गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में कोरोना से संक्रमित 2,437 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि कुछ दिन और इसी रफ्तार से केस आते हैं, तो क्या लॉकडाउन लगाया जाएगा?

Mumbai on Thursday reported 20,181 new Covid-19 cases, its highest-ever daily count so far, and four deaths. However, 85 per cent of the fresh Coronavirus cases are asymptomatic, according to details provided by the Public Health Department of Municipal Corporation Greater Mumbai.

Advertisement
Advertisement