scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: India-Israel की दोस्ती की सालगिरह पर किया गया हमला!

मुंबई मेट्रो: India-Israel की दोस्ती की सालगिरह पर किया गया हमला!

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की है. इस बैठक में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी मौजूद थे. दिल्ली पुलिस को इस मामले की तफ्तीश करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एजेंसियों को हर तरह की मदद करने को भी कहा गया है. इस कम तीव्रता का धमाके को इजरायल ने आतंकी हमला बताया है. आज भारत और इजराइल के बीच के रिश्ते की सालगिरह भी है और आज के दिन इतना बड़ा हादसा, कई सवाल खड़े कर रहा है.

Today, on the anniversary of the friendship between India and Israel, a bomb blast happened in Delhi near the Israel embassy and such a big accident is raising many questions. Israel has described this low-intensity blast as a terrorist attack. Amit Shah held a meeting on the blast with top officials of security and intelligence agencies.

Advertisement
Advertisement