scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की वजह से Delhi में लगा नाइट कर्फ्यू, महाराष्ट्र से गुजरात तक Covid-19 का कहर!

Corona की वजह से Delhi में लगा नाइट कर्फ्यू, महाराष्ट्र से गुजरात तक Covid-19 का कहर!

मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज रात 10 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लागू है. वहीं गुजरात के 20 जिलों में भी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू है. अहमदाबाद,सूरत, वडोदरा, भावनगर ,जामनगर ,जूनागढ़, गांधीनगर जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग शहरों में एक्शन लिया जा रहा है. देखें मुंबई मेट्रो, शशि तुषार शर्मा के साथ.

With the number of Covid-19 cases on a steep rise, the Delhi government imposed a night curfew from 10 pm to 5 am. The government, on Tuesday, said it was imposing a night curfew from 10 pm to 5 am to combat the rise in new Covid-19 cases. The night curfew will remain in effect till April 30. Meanwhile, several states across the country announced stricter curbs and night curfews in order to beat the transmission of Covid-19. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement