महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार तो हो गया पर अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. सूत्रों की माने तो डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्रालय मिल सकता है. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी का संख्या बल शिंदे गुट के दोगुने से भी ज्यादा है. शिंदे गुट के पास 40 विधायक हैं और सौ से ऊपर बीजेपी विधायकों की संख्या है. फिर भी महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे हैं और बीजेपी ने डिप्टी सीएम पद लिया है. ऐसे में बीजेपी की निगाहें गृह और वित्त जैसे मंत्रालयों पर हैं. महाराष्ट्र और उससे जुड़ी खबरों के लिए देखें मुंबई मेट्रो सईद अंसारी के साथ.