सुशांत सिंह राजपूत केस में बेटे आदित्य ठाकरे का नाम घसीटे जाने पर उद्धव ठाकरे दशहरा रैली में खूब बरसे. उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा. कंगना ने भी एक के बाद एक ट्वीट कर उद्धव के हमले का जवाब दिया. अपनी रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं. कंगना ने उद्धव ठाकरे की हुंकार का जवाब दिया. कंगना ने कहा कि सीएम आप बहुत छोटे इंसान हो. हिमाचल प्रदेश को देव भूमि कहा जाता है, यहां सबसे अधिक मंदिर है, यहां क्राइम रेशियो शून्य है. सीएम मैं आपकी तरह पैसे और पॉवर के नशे में नहीं हूं. देखिए कंगना बनाम सीएम उद्धव की लड़ाई, मुंबई मेट्रो में.