अंडरवर्ल्ड डॉन संतोष शेट्टी इन दिनों एक डर के साए में जी रहा है. संतोष शेट्टी को लग रहा है कि लग रहा है कि अगर उसे आर्थर रोड़ जेल या सरोजा जेल भेजा गया तो वहां बंद अपराधियों से उसकी जान को खतरा हो सकता है.