मुंबई क्राईम ब्रांच की ऐन्टी नार्कोटिक्स सेल ने शहर में ड्रग्ज़ का जाल फैलाने वाले सरगना को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. पिछले दिनों ऐन्टी नार्कोटिक्स सेल के अधिकारियों शहर के अलग अलग इलाकों में छापा मारकर 1000 किलों से भी ज़्यादा चरस, गांजा और कोकेन बरामद किये थे.