महाराष्ट्र में दो दिनों में उद्धव गुट के तीन नेताओं से ED सवाल दाग चुकी है. सोमवार को रवींद्र वायकर से नौ घंटे पूछताछ हुई तो आज संजय राउत के भाई संदीप राउत से सात घंटे और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर से करीब दो घंटे सवाल जवाब हुए. तीनों पर अलग-अलग आरोप और अलग अलग घोटाले का केस दर्ज है.