महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोपों का बम फोड़ने का सिलसिला जर्बदस्त रूप से चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक परिवार की सौदेबाजी के सबूत रखे तो नवाब मलिक ने उस पर विस्तार से सफाई दी और कहा कि वो फडणवीस के खिलाफ कल हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं, जिसका फडणवीस से जवाब देते हुए ना बनेगा. फडणवीस के बाद बीजेपी नेता आशीष शेलार ने भी नवाब मलिक पर संगीन आरोप लगाया है. बीजेपी के विधायक आशीष शेलार ने नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनपर पलटवार किया है. आशीष शेलार ने कहा कि हमारा आरोप यह है कि जमीन कोड़ियों के भाव खरीदी गई. देखिए ये रिपोर्ट.
In a fresh bout between the Maharashtra Vikas Aghadi (MVA) government and the Bharatiya Janata Party (BJP) in Maharashtra, leader of Opposition Devendra Fadnavis held a press conference on Tuesday alleging that Nawab Malik and his family bought land parcels from people linked with the underworld. Hours later, Malik held a press conference in which he said that he would drop a "hydrogen bomb" on Wednesday and expose the underworld links of Fadnavis. Watch this episode of Mumbai Metro.