मुंबई के एक रीडेवेलपमेंट प्रॉजेक्ट ने ली अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे फरीद तनाशा की जान. ये दावा है मुंबई क्राईम ब्रांच का. मुंबई के मकोका अदालत में दायर की गई चार्जशीट में क्राईम ब्रांच ने दावा किया है कि तिलक नगर के एक रीडेवेलपमेंट प्रॉजेक्ट को लेकर हुए गैंगवार में मारा गया फरीद तनाशा.