scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रोः श्रीश्री बोले, अध्यात्म की कमी से किसान कर रहे आत्महत्या

मुंबई मेट्रोः श्रीश्री बोले, अध्यात्म की कमी से किसान कर रहे आत्महत्या

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या पर पूछे सवाल पर बोले श्रीश्री रविशंकर कहा-सिर्फ गरीबी नहीं, अध्यात्म की कमी की वजह से भी आत्महत्या. फिल्मकार मधुर भंडारकर की हत्या की साज़िश रचने पर मॉडल प्रीति जैन दोषी करार. मुंबई सेशन कोर्ट ने प्रीति जैन को सुनाई 3 साल कैद की सजा. 2005 में प्रीति के दो साथियों को भी तीन-तीन साल की सजा. प्रीति ने मधुर भंडारकर पर लगाया था रेप का आरोप. दुनिया की सबसे भारी महिला इमान के इलाज को लेकर अस्पताल और रिश्तेदारों में तनाव बरकरार. अस्पताल ने इलाज में दखल देने की वजह से बुलाई पुलिस. इमान अहमद की बहन ने अस्पताल पर इलाज पर कोताही बरतने का लगाया आरोप. डॉक्टरों में से एक ने उनकी बहन के दावों को खारिज किया. मालेगांव धमाकों के आरोपी श्रीकांत पुरोहित ने जमानत के लिए खटखाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, पर कोर्ट ने नहीं मानी तुरंत सुनवाई की अपील. बांबे हाईकोर्ट ने इसी हफ्ते साध्वी प्रज्ञा को दी है जमानत, पर पुरोहित की अर्जी ये कहते हुए खारिज कर दी थी कि उनके खिलाफ आरोप ज्यादा गंभीर हैं. इसके अलावा अन्य खबरों के लिए देखिए पूरा वीडियो.........

Advertisement
Advertisement