क्या देश के समर्थन में ट्ववीट करना महाराष्ट्र सरकार को अपराध लगता है? महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख जो खुद कोरोना क्वरंटीन में हैं, वो जूम कॉल में बैठकर तुरंत एक आदेश देते हैं. कहते हैं, जांच करो कि सचिन, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार ने जो देश के समर्थन में ट्वीट किया, वो किसके दबाव में किया? सचिन के पोस्टर पर कुछ कार्यकर्ताओं ने कालिख भी पोती लेकिन उनकी छवि को काली नहीं कर सके. आखिर क्या है महाराष्ट्र में चालू सियासत की वजह, देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.