scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat के Jamnagar में मूसलाधार तबाही, शपथ लेते ही नए CM के सामने चुनौती

Gujarat के Jamnagar में मूसलाधार तबाही, शपथ लेते ही नए CM के सामने चुनौती

गुजरात के जामनगर, राजकोट, और जूनागढ़ में इतनी भयंकर बारिश हो रही है कि बाढ़ आ गई है. जामनगर में तो 35 गांवों का संपर्क ही कट गया है. एनडीआरएफ की 6 टीमों और वायुसेना के 4 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. आज ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने शपथ ली है और आज से ही उनके लिए सैलाब की चुनौती सामने खड़ी हो गई. सीएम एक्शन में हैं और लोगों की हर संभव मदद के ऑर्डर दे दिये गए हैं. मूसलाधार बारिश के चलते स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में जितने जतन किये जा सकते हैं, सरकार और प्रशासन सारे जतन कर रहे हैं. देखिए ये एपिसोड.

Fifteen NDRF teams were rushed to Gujarat’s Jamnagar district on Monday after heavy rainfall since last night caused massive flooding. Alerts were issued in several villages as 18 dams overflowed in the district. In the wake of incessant rains causing a flood-like situation in some parts of Jamnagar, newly appointed Gujarat chief minister Bhupendra Patel had instructed the district authorities to make necessary arrangements. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement