बढ़ते कोरोना संकट को लेकर महाराष्ट्र सरकार एक्टिव हो गई है. अब अगर आप दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई फ्लाइट लेकर आ रहे हैं तो पहले कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट होना जरूरी है. यही नहीं इन यात्रों से आ रही ट्रेन और इन राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. वहीं करवाया और लक्षण दिखे तो स्टेशन पर ही आपको अलग करके एंटीजन टेस्ट होगा. इन राज्यों से बॉय रोड भी महाराष्ट्र आने वालों की भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी. देखिए मुंबई मेट्रो, अनंत भट्ट के साथ.