गणपति बाप्पा मोरया की गूंज मुंबई के हर सड़क, गली औऱ चौराहे पर सुनाई दे रही है.लाखों श्रद्वालु बड़े उत्साह के साथ लालबाग का राजा के दर्शनों के लिए पहुंचे. लालबाग के राजा को मन्नत मूर्ति भी कहते हैं एसी मान्यता हैं कि इनसे जो भी मन्नत मांगो वो जरूर पूरी करते हैं.