गोवा की चालीस विधानसभा सीटों के लिए आज मतदताओं ने अपना वोट डाला. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. 11 लाख मतदाताओं वाले गोवा का हाई वोटिंग का ट्रैक रहा है. आज गोवा में 79.75 फीसदी वोट पड़े , साल 2017 में गोवा में 82.56 फीसदी वोट पड़े थे. उधर, दक्षिण मुंबई में सोमवार को कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गिरगांव बैंड स्टैंड के आस पास अच्छा खासा ट्रैफिक जाम लगा दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने प्रदर्शन करना चाहते थे. देखें मुंबई मेट्रो.
A voter turnout of nearly 79 per cent was recorded in Goa on Monday, as single-phase polling for all 40 assembly seats in the state came to an end. Watch the video for more information.