2002 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई के लिए सलमान खान सेशन कोर्ट में हुए पेश. सलमान के साथ थी दोनों बहनें. हिट एंड रन मामले में केमिकल एनालिस्ट के बयान से केस में नया मोड़ आ गया. कहा, हादसे के बाद जांच के लिए भेजे गए ब्लड सैंपल में पाई गई सामान्य से ज्यादा एल्कोहल की मात्रा.