बीएमसी चुनाव की तैयारी के लिए गृह मंत्री अमित शाह सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक की है. उनकी तरफ से 150 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. ये भी कहा गया है कि उद्धव ठाकरे ने अपनी विचारधारा के साथ धोखा किया है, उन्हें जनता माफ नहीं करने वाली है. सईद अंसारी के साथ मुंबई मेट्रो में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.