कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन से पूछा है कि वो कब तक एक छोटे से अफेयर के लिए रोएंगे. कंगना का ये सवाल उस खबर की प्रतिक्रिया में था जिसमें ऋतिक की ओर से दर्ज कराए गए Cyberstalking केस की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट करेगी. पहले जांच साइबर सेल कर रही थी लेकिन ऋतिक रोशन जांच की गति से खुश नहीं थे. दरअसल 2016 में एक्टर ऋतिक रोशन की शिकायत की जांच अब साइबर सेल की जगह क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट करेगी. ये आदेश ज्वाइंट सीपी क्राइम की तरफ से आया है. ऋतिक रोशन को साल 2013 से 2014 के बीच में सैंकड़ो ईमेल मिले थे, जिसकी उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की थी. ये ईमेल कथित रूप से कंगना रनौत की ईमेल आईडी से थे. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.