मुंबई हमलों के एक साल के बाद इस मामले में एक अहम मोड़ आ गया है. एफबीआई की गिरफ्त में आए लश्कर का आतंकी 26/11 से जुड़े कई अहम जानकारियां दे रहा है. लिहाजा मुबई पुलिस और.एनआईए मिलकर हेडली और राणा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करेंगी.