मुंबई पुलिस के एसीपी वसंत ढोबले खुद को ज्यादा देर तक विवादों से दूर नहीं रख पाते. ताजा विवाद उनके तबादले को लेकर है. फेरी हटाने की कार्यवाही के दौरान एक दुकानदार की मौत के बाद वसंत ढोबले का तबादला से वकोला डिवीजन से पुलिस हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम कर दिया गया. जिसका शिवसेना और एमएनएस विरोध कर रही हैं. यहां तक कि अजीत पवार भी कह रहे हैं कि ढोबले जैसे अफसरों को तबादला नहीं होना चाहिए.