इंडियन मुजाहिदीन के नाम से बने एक ट्विटर अकांउंट के जरिए धमकी दी गई है कि उनका अगला निशाना मुंबई है. लिखा गया है कि सिर्फ़ 7 दिन बाक़ी हैं, रोक सको तो रोक लो. इस कथित धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने कईं जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि इसे सामान्य सुरक्षा बंदोबस्त बताया जा रहा है और कहा है कि यह किसी धमकी से डर से नहीं है.