scorecardresearch
 
Advertisement

अगले साल President पद के लिए दावेदारी नहीं करेंगे Sharad Pawar, चर्चाओं पर लगाया विराम

अगले साल President पद के लिए दावेदारी नहीं करेंगे Sharad Pawar, चर्चाओं पर लगाया विराम

कोरोना संकट से इतर अब देश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदल रहा है. अगले साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ राष्ट्रपति चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर भी हलचल शुरू हो गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है. माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर समूचे विपक्ष को साधने में लगे हैं. कोशिश है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार को अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा सके. एनसीपी मुखिया शरद पवार ने अपने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने की चर्चाओं को विराम दे दिया है. उन्होनें इस तरह की चर्चा को निराधार बताया है और कहा कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से उनकी इस बारे में किसी तरह की कोई बात नहीं हुई. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

Veteran political leader Sharad Pawar found himself denying that he is a candidate for the post of President. The speculation triggered by election analyst Prashant Kishor's meeting with the Gandhis. The Nationalist Congress Party chief, who had met Mr Kishor twice earlier, also denied that the meetings involved any political discussion. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement