गुजरात में भयंकर बारिश के चलते डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं, सौराष्ट्र क्षेत्र में कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. जामनगर, जूनागढ़ और राजकोट में नदियां उफन रही हैं. गुजरात में बारिश के इस गदर ने ज़िंदगियों पर कहर बरपाया है. सैलाब के बीच फंसे लोगों पर मौत झपट्टा मारने को बेताब है, लेकिन देवदूत लोगों को यमराज के हाथों से छुड़ाने में जुटे हुए हैं. इस भयंकर आपदा के बीच मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है. गुजरात के अलग-अलग इलाकों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक दर्जनों लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है. आजतक भी बाढ़ के हालात की ग्राउंड रिपोर्ट आपके लिए लेकर आया है कि कैसे सैलाब ने जामनगर में सबकुछ उजाड़कर रख दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.
A team of the Indian Air Force (IAF), Indian Navy and National Disaster Response Force (NDRF) were called in for rescue operations in Gujarat's flood-hit districts of Rajkot and Jamnagar. Amid this devastating situation, the Meteorological Department has issued an alert of torrential rains till 16 September. Watch this episode.