मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का RSS से तालिबान की तुलना करने वाला बयान शिवसेना को अखर गया है. बीजेपी ने पहले ही इस बयान के लिए जावेद अख्तर पर हल्ला बोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर के घर के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी ने तो जावेद अख्तर के खिलाफ मोर्चा खोला ही था, मगर बीजेपी से बैर करके महाराष्ट्र की सत्ता में बैठी शिवसेना भी तालिबान के मसले पर बीजेपी के सुरों की सरगम बना रही है. शिवसेना प्रवक्ता ने भी माना की किसी से नाराजगी अपनी जगह है, किसी की विचारधारा का समर्थन न करना भी अपनी जगह है. मगर तालिबान से तुलना ठीक नहीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें मुंबई मेट्रो.