JNU के बवाल में दीपिका पादुकोण भी कूद गई हैं. मुंबई में कल बॉलीवुड की कई हस्तियों ने JNU में हुई हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की और आज दीपिका पादुकोण दिल्ली आईं तो JNU जा पहुंचीं. दीपिका साबरमती हॉस्टल के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच खड़ी हो गईं. उनके सामने JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वहीं जय भीम के नारे भी लग रहे थे. इस दौरान हिंसा में घायल हुईं JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष भी मौजूद थीं. दीपिका शाम के करीब पौने आठ बजे जेएनयू पहुंची और दस मिनट तक प्रदर्शकारी छात्रों के बीच खड़ी रहीं. उसके बाद बिना कुछ कहे वो वहां से चली गईं. लेकिन उनकी मौजूदगी बहुत कुछ कहती है.