कंगना रनौत की लड़ाई जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे उनके विरोधी भी बढ़ते जा रहे हैं. उन पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं. तो वो हर हमले का पलटवार भी कर रही हैं. कंगना इस लड़ाई से ना डरने वाली हैं, ना घबराने वाली हैं. कंगना हर कोई से जंग लड़ रही हैं, चाहे जया बच्चन हों या अनुराग कश्यप. कंगना हर कोई को जवाब दे रही हैं. देखें वीडियो.