एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बांबे हाईकोर्ट को बताया है कि वो अपने घर में किए गए अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए बीएमसी में अर्जी देंगी. बीएमसी ने कंगना को नोटिस भेजा था कि कंगना ने अपने तीन फ्लैट को अवैध ढंग से जोडा है. कंगना इस नोटिस के खिलाफ पहले सिविल कोर्ट गई थीं, वहां से हारने के बाद बांबे हाईकोर्ट गईं और अब नोटिस के खिलाफ अपनी याचिका बिना शर्त वापस ले ली है. हांलाकि कंगना के वकील ने अदालत से कहा कि ये अवैध निर्माण कंगना ने नहीं, डेवलपर ने किए हैं. कंगना की इस सफाई का बीएमसी ने विरोध किया. देखें मुंबई मेट्रो.