scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Controversy की लपटें Maharashtra तक पहुंचीं, देखें मुंबई मेट्रो

Karnataka Hijab Controversy की लपटें Maharashtra तक पहुंचीं, देखें मुंबई मेट्रो

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब के मुद्दा देशभर में फैल गया है. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी इस पर खूब राजनीति हो रही है. चालीस से ज्यादा जगहों पर महाराष्ट्र में हिजाब के मुद्दे पर प्रदर्शन हो चुके हैं. किसी भी तरह शांति भंग ना हो इस पर पुलिस नजर रख रही है. जो भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेगा उस पर एक्शन लिया जाएगा. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने गुरुवार को कहा कि ये घटना दूसरे राज्य में हुई इसलिए महाराष्ट्र में इस पर प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. पुणे में एनसीपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कुछ मुस्लिम महिलाओं के साथ हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया और बीजेपी विरोधी नारे लगाए. देखें मुंबई मेट्रो

The hijab controversy which started in Karnataka has spread across the country. Politics on this issue is going on in Maharashtra as well. Protest on this issue has taken place in more than forty places in the state. Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil said that this incident happened in another state, so it is not right to protest in Maharashtra. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement