अब बात लाउडस्पीकर विवाद की. उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर के खिलाफ़ सख्त एक्शन चल रहा है. सीएम योगी ने मस्जिदों के साथ-साथ मंदिरों से भी लाउडस्पीकर हटवाए तो योगी सरकार के इस एक्शन पर एनएमएस अध्यक्ष राज ठाकरे उनके मुरीद हो गए. लेकिन मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य उमर अब्दुल्ला को धार्मिक एंगल नज़र आ रहा है, तो अखिलेश यादव कह रहे हैं कि बीजेपी बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाकर, लाउडस्पीकर पर अटका रही है. योगीराज में यूपी में लाउडस्पीकरों के स्क्रू ढीले हुए और वॉल्यूम डाउन हुआ, तो यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक और महाराष्ट्र से लेकर कश्मीर तक सियासत का वॉल्यूम हाई हो गया. सबसे पहले तो महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के लिए 3 मई तक अल्टीमेटम देने वाले राजठाकरे ने सीएम योगी आदित्याथ को बधाई दे दी.
In Yogiraj, the screws of loudspeakers in UP were loosened and the volume was down, then from UP to Maharashtra and from Maharashtra to Kashmir, the volume of politics became high. First of all, till May 3 to take down loudspeakers from mosques in Maharashtra, Raj Thackeray, who gave an ultimatum, congratulated CM Yogi Adityanath.