मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से जुड़े मामलों की जांच कर रही एजेंसियों को लगता है कि वो भारत से भाग गए हैं. परमबीर सिंह 7 अप्रैल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे. उन्हें एंटीलिया बम मामले में समन जारी किया गया था. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के देश से चले जाने की खबरों पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल का कहना है कि हम उन्हें ढूंढ रहे हैं, इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय के संर्पक में भी हैं. परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है. एंटीलिया मामले के बाद परमबीर सिंह का होमगार्ड में तबादला कर दिया गया था , तब उन्होंने राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें मुंबई मेट्रो.
The agencies, which are probing the Antilia bomb-scare case, suspect that former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh has fled the country. Singh was last seen in Mumbai in the month of April. Watch the video for more information.