scorecardresearch
 
Advertisement

वैक्सीन की कमी पर फिर आमने-सामने आई केंद्र और महाराष्ट्र सरकार, देखें मुंबई मेट्रो

वैक्सीन की कमी पर फिर आमने-सामने आई केंद्र और महाराष्ट्र सरकार, देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर ठन गई है. महाराष्ट्र सरकार कह रही है कि राज्य में को वैक्सीन की कमी है केंद्र और वैक्सीन दे, पर केंद्र का दावा है कि महाराष्ट्र के पास पर्याप्त डोज हैं. वहीं, मुंबई में फिर केस घटकर आने लगे हैं पर बीएमसी को नहीं लगता कि मामले वाकई में घट रहे हैं. इसकी एक वजह ये है कि लोग खुद घर में किट लाकर कोरोना का टेस्ट कर रहे हैं और बीएमसी को इसकी जानकारी नहीं दे रहे. जो बीएमसी के लिए सिरदर्दी बन गया है. अब बीएसी ने शहर में सेल्फ कोविद टेस्ट किट के विक्रेताओं के लिए सर्कुलर निकाला है. देखें मुंबई मेट्रो.

Maharashtra is facing a shortage of Covaxin and Covishield, said the State Health Minister Rajesh Tope on January 12. The Union Health Ministry on Friday issued a clarification saying there is no vaccine shortage in the western state.

Advertisement
Advertisement