scorecardresearch
 
Advertisement

शिंदे ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, खुद को बताया विधायकों का लीडर, देखें Mumbai Metro

शिंदे ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, खुद को बताया विधायकों का लीडर, देखें Mumbai Metro

एनसीपी मुखिया शरद पवार ने आज कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के भविष्य का फैसला विधानसभा में होगा और शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का गठबंधन विश्वास मत जीतेगा. गुवाहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे के पास इस वक्त शिवसेना के 37 विधायक हो चुके हैं. निर्दलीयों का आंकड़ा इससे अलग है. तीन दिन से चल रहा महाराष्ट्र का पॉलिटिकल क्राइसिस अब कानून लड़ाई की तरफ जाता दिख रहा है. शिवसेना ने आज डिप्टी स्पीकर से 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए चिठ्ठी लिखी है. वजह बताई गई है कि ये विधायक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास वर्षा बंगले पर बुलाई बैठक में शामिल नहीं हुए थे. देखें मुंबई मेट्रो.

NCP chief Pawar said the future of the Maha Vikas Aghadi government will be decided in the assembly and the Shiv Sena-NCP-Congress alliance will win the confidence vote. But Eknath Shinde has claimed that 37 MLAs of Shiv Sena are with him. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement