scorecardresearch
 
Advertisement

शहीद की मां की आंखों से क्यों छलका डॉक्टर के लिए प्यार? देखें मुंबई मेट्रो

शहीद की मां की आंखों से क्यों छलका डॉक्टर के लिए प्यार? देखें मुंबई मेट्रो

औरगांबाद के एक अस्पताल में डॉक्टर और मरीज का रिश्ता मां-बेटे का रिश्ता बन गया. अस्पताल से डिस्चार्ज से होने के बाद एक वृद्धा मरीज जिस तरह डॉक्टर के गले लगीं, उसका वीडियो महाराष्ट्र में बहुत वायरल हो रहा है. वृद्धा एक शहीद बेटे की मां हैं. कैसे अस्पताल ने इनकी मदद की और ऐसा क्या है इस वीडियो में आइए देखते हैं. ये वीडियो एक शहीद की मां का है. एक ऐसी मां जो अपने दो जवान बेटे खो चुकी है. दो साल से किडनी स्टोन के दर्द से परेशान थीं. इलाज कराने के लिए शांताबाई को उनकी बेटी औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर पहुंची थी. शांताबाई की माली हालत और उनके परिवार के बारे में जानकर अस्पताल ने महाराष्ट्र सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले स्कीम के तहत उनका इलाज मुफ्त किया. क्या है पूरी कहानी, देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement