महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर ठनती दिख रही है. मुद्दा मेट्रो के कार शेड की जमीन का है. केंद्र सरकार ने कहा है कि मेट्रो के लिए कांजुरमार्ग में जिस जगह कारशेड बनाया जा रहा है, वो उसकी जमीन है. राज्य सरकार केंद्र की इस आपत्ति से तिलमिला गई है. उसका कहना है कि केंद्र महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. जमीन राज्य सरकार की है और वो मेट्रो कारशेड का काम जारी रखेगी. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.