महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ से पूरा शहर पानी में डूबा गया है. अबतक 50 हजार लोग बचाए जा चुके हैं. सांगली में NDRF और नौसेना की टीम राहत कार्य में जुटी हुई हैं. महाराष्ट्र के ही कोल्हापुर में भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा है. यहां की पंचगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद 204 गांवों के 50 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया.
Heavy rains and floods wreak havoc in Sangli district of Maharashtra. Normal life has taken a hit in Sangli with flood water gushing into homes. Rescue operations are underway in the area. Rescue teams have rescued 50,000 people from the flood ravaged Sangli so far. Watch our show Mumbai Metro for the top headlines of Maharashtra.