महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने परीक्षा केंद्रों पर बुर्का बैन करने की मांग की है. उन्होंने शिक्षा मंत्री दादा भूसे को पत्र लिखकर यह मांग की. राणे का कहना है कि सभी धर्मों के छात्रों पर एक समान नियम लागू होने चाहिए. विपक्षी दलों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को धार्मिक मुद्दों में उलझाना चाहती है. एआईएमआईएम और शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी राणे के बयान का विरोध किया है.