scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Monsoon: महाराष्ट्र में भारी जारी, राहत कार्य में लगीं NDRF-SDRF की टीमें, देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra Monsoon: महाराष्ट्र में भारी जारी, राहत कार्य में लगीं NDRF-SDRF की टीमें, देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से 102 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद लगातार रहात और बचाव कार्य जारी है. मुंबई समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. महाराष्ट्र में लोगों की जान बचाने के लिए NDRF की 14 और SDRF की 6 टीमें तैनात हैं. सी एम शिंदे बोले कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रयास जारी है. महाराष्ट्र के अमरावती में मूसलाधार मुसीबत के बीच गए वर्धा डैम के 13 गेट खोले गए. बताया जा रहा है कि वर्धा डैम में 80 फीसदी से ज्यादा पानी भरा था. देखें मुंबई मेट्रो.

In Maharashtra, 102 people died due to heavy rain and floods, after which continuous rescue work is going on. There is a rain alert in many districts including Mumbai. To save the lives of people in Maharashtra, 14 teams of NDRF and 6 teams of SDRF are deployed. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement