उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के घर जल्द ही बीएमसी का बुलडोजर चल सकता है. बीएमसी के मुताबिक मुंबई स्थित अपने फ्लैट में राणा दंपत्ति ने अवैध निर्माण कर रखे हैं. महाराष्ट्र में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. राज ने उद्धव को लिखे खत में कहा कि सरकार उनके कार्यकर्ताओं को ऐसे ढूंढ़ रही हैं जैसे कि वो पाकिस्तान से आए हुए. पुलिस की कार्रवाई से नाराज राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. देखें मुंबई मेट्रो.
BMC's bulldozer may soon carry out an action on MP Navneet Rana's flat. According to BMC, the Rana couple has made illegal constructions in their flat in Mumbai. MNS chief Raj Thackeray wrote a letter to his brother and Maharashtra CM Uddhav Thackeray. Watch Mumbai Metro.