मुंबई में जमा हुए हजारों किसान अपने घर लौट गए हैं. सोमवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का साथ देने के लिए महाराष्ट्र से किसान मुंबई पहुंचे थे. जहां उन्होंने रैली की जिसमें कांग्रेस-एनसीपी के दिग्गज नेता पहुंचे थे. आज किसानों ने जब आजाद मैदान में तिरंगा फहराया तो महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर और कांग्रेस नेता नाना पटोले भी मौजूद थे. मुंबई में किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की शरद पवार और संजय राऊत ने तारीफ की. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.