scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने पर SC जाएगा उद्धव कैंप? देखिए मुंबई मेट्रो

Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने पर SC जाएगा उद्धव कैंप? देखिए मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बेताज करने के लिए बीजेपी राजभवन का रूख कर चुकी है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कुछ देर पहले राज्यपाल कोश्यारी से मिले और मांग की कि वो उद्धव ठाकरे से बहुमत साबित करने के लिए कहें. फडणवीस का कहना था कि शिवसेना के 39 विधायक कह चुके हैं कि वो महाविकास आघाड़ी सरकार के साथ नहीं रहना चाहते ऐसे में ये सरकार अल्पमत लगती है इसलिए उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करना चाहिए. अब क्या फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा उद्धव कैंप? शशि तुषार शर्मा के साथ देखिए मुंबई मेट्रो.

Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis met Governor sometime back and demanded to ask Uddhav Thackeray to prove his majority. Fadnavis said that 39 Shiv Sena MLAs have said that they do not want to be with the Mahavikas Aghadi government, in such a situation, this government seems to be a minority, so Uddhav Thackeray should prove the majority. Now, will Uddhav Camp move to the Supreme Court if called for a floor test? Watch Mumbai Metro with Shashi Tushar Sharma.

Advertisement
Advertisement