महाराष्ट्र विधान भवन की ल़ॉबी में शिंदे गुट के एक मंत्री और एक विधायक के बीच तूतू-मैंमैं हुई और फिर बात धक्का-मुक्की तक आ पहुंची. हंगामा ऐसा बढ़ा की सीएम सदन से निकलकर बाहर आए और मामले की जानकारी ली. विपक्ष ने सत्तारुढ़ पार्टी की धक्का-मुक्की का मामला सदन में भी उठा दिया. देखें मुंबई मेट्रो.