scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यसभा चुनाव उद्धव सरकार के लिए 'लिटमस टेस्ट', देखें Mumbai Metro

राज्यसभा चुनाव उद्धव सरकार के लिए 'लिटमस टेस्ट', देखें Mumbai Metro

महाराष्ट्र में कल राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव है. इस चुनाव में एमवीए की तरफ से चार उम्मीदवार खड़े हैं. एक सीट के लिए मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार से है. अगर एमवीए उम्मीदवार की हार हो जाती है कि तो एमवीए गठबंधन की मजबूती पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे और सरकार की मुश्किलें बढ जाएगीं. चुनाव को उद्धव ठाकरे के लिए लिटमस टेस्ट की तरह देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर बीजेपी पर खूब हमला बोला था. आज शिवसेना सांसद प्रियंका चर्तुवेदी पीड़ित परिवारों से मिलने जम्मू पहुंची. देखें मुंबई मेट्रो.

Tomorrow election will be held for 6 Rajya Sabha seats in Maharashtra. The election is being seen as a litmus test for Uddhav Thackeray. Today Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi reached Jammu to meet the families of the victims. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement