महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 975 केस सामने आए हैं और 233 की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1370 नए मामले सामने आए हैं और 62 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोरोना के सबसे ज्यादा केस वाला महाराष्ट्र टेस्ट करने में पीछे है. महाराष्ट्र में एक मिलियन आबादी पर रोज 198 टेस्ट, जबकि तमिलनाडु में 563 और कर्नाटक में एक मिलियन आबादी पर लगभग ढाई सौ टेस्ट होते हैं. मुंबई में भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई इलाकों में पानी भरने से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है. मुंबई-महाराष्ट्र से जुड़े लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें मुंबई मेट्रो.
COVID-19 tally of Maharashtra rose to 2,75,640 on Wednesday with the addition of 7,975 new cases, while the death toll inched towards the 11,000-mark, the health department said. With 233 new deaths in a day, fatality of the state count increased to 10,928, the department said. A total of 3,606 patients were discharged from hospitals on Wednesday, taking the number of recovered persons to 1,52,613 the department said in a statement. There are 1,11,801 active cases in the state at present, it added. for more details, keep watching Mumbai Metro.