महाराष्ट्र में आठ महीने बाद धर्मस्थल आज से फिर खुल गए.सुबह से ही मुंबई-पुणे से लेकर महाराष्ट्र के हर शहर में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और चर्च के दरवाजे खुल गए. सरकार बार-बार नागरिकों से अपील कर रही है कि कोरोना गया नहीं है, वो अभी भी यहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और पूरी सावधानी बरतें. धार्मिक स्थलों में जाने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं. एंट्री मास्क लगाकर, हाथ सैनिटाइज करने और टेंपरेचर चेक होने के बाद ही मिलेगी. ज्यादातर बड़ें मंदिरों में जाने के लिए पहले से ऑनलाइन बुक करना जरूरी है. देखिए मुंबई मेट्रो.