महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस का आंकड़ा 6 लाख 28 हजार के पार जा चुका है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 165 नए केस सामने आए हैं. और 346 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं मुंबई में कुल केस 1 लाख 31 हजार के पार पहुंच गए हैं. बीते दिन में ही कोरोना के 1132 नए केस के साथ 46 मरीजों की मौत दर्ज की गई. पुणे में कोरोना केस के मामलों में मुंबई से आगे निकल गया है. पुणे में हुए सीरो सर्वे के मुताबिक 51 फीसदी से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी विकसित हो गए हैं.