scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में फिर बेलगाम हो रहा Corona संक्रमण, क्या दोबारा लगेगा लॉकडाउन? देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra में फिर बेलगाम हो रहा Corona संक्रमण, क्या दोबारा लगेगा लॉकडाउन? देखें मुंबई मेट्रो

मुंबई में आज कोरोना के 721 मामले आए हैं. कोरोना के मामले बढ़ते सरकार के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं.. आज मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर खुद गली गली घूमीं, लोकल में सफर किया और लोगों को समझाया कि कोरोना गाइडलाइसं का पालन करना कितना जरूरी है. मुंबई के एम वार्ड के चेंबूर और तिलकनगर में कोरोना के सबसे अधिक मामले बढ़ें हैं. बीएमसी इन इलाकों में लोकल स्तर पर लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर रही है. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement