scorecardresearch
 
Advertisement

Floods in Maharashtra: बाढ़ के आगे फिर बेबस हुआ महाराष्ट्र, देखिए मुंबई मेट्रो

Floods in Maharashtra: बाढ़ के आगे फिर बेबस हुआ महाराष्ट्र, देखिए मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र के कई इलाकों में सैलाब बन गईं सड़कें जानलेवा साबित हो रही है. कई गावों पर डूबने का खतरा है निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा जा रहा है इस मूसलाधार मुसीबत में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बाढ़ आती है तो अपने साथ सिर्फ पानी और गाद नहीं लाती, साथ में लाती है बर्बादी की कई तस्वीरें. 6 दिन की बारिश ने नांदेड़ की शक्ल ही बिगाड़ दी है. यहां SDRF की टीम ने बाढ़ में डूब रहे 2 लोगों का 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया. शशि तुषार शर्मा के साथ देखिए मुंबई मेट्रो.

There is a danger of drowning in many villages of Maharashtra. People living in low-lying areas are asked to go to safer places. Many people have lost their lives in this torrential trouble. When a flood comes, it does not bring only water and silt with it, it brings many pictures of destruction along with it. 6 days of rain has spoiled the face of Nanded. Here the SDRF team rescued 2 people drowning in the flood after 4 hours of hard work. Watch Mumbai Metro with Shashi Tushar Sharma.

Advertisement
Advertisement