scorecardresearch
 
Advertisement

वसूली कांड माामले में CBI ने Anil Deshmukh के वकील को किया गिरफ्तार, देखें मुंबई मेट्रो

वसूली कांड माामले में CBI ने Anil Deshmukh के वकील को किया गिरफ्तार, देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली केस की जांच कर रही CBI ने आज देशमुख के आवास से उनके एक वकील को हिरासत में लिया. सीबीआई वकील से इस केस में लीक हुई उसकी इंक्वायरी रिपोर्ट को लेकर पूछताछ कर रही है. जो आंतरिक जांच का एक डॉक्यूमेंट है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अनिल देशमुख के दामाद गौरव चर्तुवेदी से भी पूछताछ की हई और उन्हें बाद में जाने दिया गया. सीबीआई को संदेह है कि उसके किसी लोअर रैंक के अधिकारी ने कथित रूप से कुछ ये इंटरनल रिपोर्ट लीक की है. 56 पन्नों की इस रिपोर्ट मे कहा गया है कि सीबीआई के जांच अधिकारी ने अपनी प्राथमिक जांच के बाद सलाह दी थी कि अनिल देशमुख के खिलाफ कोई केस नहीं बनता. देखें वीडियो.

CBI detained one of his lawyers from Deshmukh's residence. The CBI is questioning the lawyer about its leaked inquiry report of the recovery case. According to official sources, Anil Deshmukh's son-in-law Gaurav Chaturvedi was also questioned about this matter. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement